Xiaomi launches two new feature phones, Joe will give a call to the phone …
#XiaomiQin1 #XiaomiQin1s #Xiaomi #launch #XiaomiPhone #XiaomiMi
चीन की पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi इंडिया में पहले ही अपनी धाक जमा चुकी है। Xiaomi ने इंडिया में अपने स्मार्टफोन से तहलका मचाया हुआ है। अब वह कीपैड फ़ोन रेंज में तहलका मचाने के लिए तैयार है। Xiaomi ने दो नए फीचर फोन लॉन्च किए हैं। इन दोनों फोन के नाम Qin1 और Qin1s है। इन दोनों फोन में कई एडवांस्ड फीचर्स हैं। कंपनी के फीचर फोन की कीमत तकरीबन दो हजार रुपये है। इस फ़ोन की भारत में जिओ फ़ोन से कड़ी टक्कर हनी वाली है।
चीन में सितंबर से बिकना शुरू होगा। ये फोन काले और सफेद रंग के ऑप्शन में आएंगे। इन फोन के फीचर की बात करें तो दोनों फोन्स में 17 भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा स्क्रीन 2.8 इंच की होगी। आईपीएस डिस्प्ले, 1480 एमएएच बैटरी के साथ आने वाले इस फोन का बैटरी बैकअप 15 दिनों का स्टैंडबाय है।
फीचर की बात करे तो इसमें अलार्म क्लॉक, वेदर रिपोर्ट्स आदि की सुविधा मिलेगी। वहीं,यह फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा Qin1 में आठ एमबी रैम, 16 एमबी की स्टोरेज के साथ दी गई है। फोन में वाईफाई सपोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गई है। वहीं, Qin1s की बात करें तो यह एंड्रॉयड बेस्ड MOCOR5 पर काम करने वाला फीचर फोन है। इसमें 256 एमबी रैम और 512 एमबी स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा 4जी VoLTE, वाईफाई, वाईफाई हॉटस्पॉट जैसे फीचर्स भी दिए जाते हैं।