पेटर्निटी लीव के बाद काम पर लौटे करण जौहर ने अपने और करीना कपूर के बेटे तैमूर को लेकर एक मजेदार प्लानिंग कर रहे हैं। अरे नहीं वह इन तीनों को साथ बॉलीवुड में लॉन्च करने की प्लानिंग नहीं बल्कि साथ-साथ एक हॉलिडे प्लान कर रहे हैं। हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान करण ने अपनी इस प्लानिंग के बारे में बात की।
इस बातचीत में करण ने बताया कि बच्चों से दूर रहना बेहद मुश्किल है। उन्होंने बताया कि वो और करीना कपूर खान मिलकर एक हॉलिडे प्लान कर रहे हैं। करीना ने 20 दिसंबर 2016 को बेटे तैमूर को जन्म दिया था।
करण ने कहा, जिस वक्त रूही और यश पैदा हुए मैं समझ चुका था कि अब मेरी प्रोफेशनल लाइफ बैकसीट पर आ जाएगी और अब जब कि बच्चे घर पर हैं ऐसे में उनसे दूर रहना मुश्किल होता है। मैंने फैसला ले लिया है कि जैसे ही बड़े होंगे इससे पहले कि वो स्कूल जाना शुरू करें मैं उन्हें ऑफिस लेकर आउंगा। मैं चाहता हूं कि मेरे ऑफिस में सब लोग उन्हें जानें। इसके लिए मैंने ऑफिस में क्रेच बनाना शुरू कर दिया है। यह डिज्नीलैंड की तरह होगा।
करण जौहर ने अपने घर में बच्चों के लिए एक खास नर्सरी तैयार करवाई थी। यह नर्सरी करण जौहर की करीबी दोस्त गौरी खान ने डिजाइन की थी। बता दें कि गौरी करण जौहर के करीबी दोस्तों में से एक हैं। जिन्हें करण के सरोगेसी के जरिए पिता बनने के फैसले के बारे में पता था। करण के ट्विन्स 7 फरवरी को पैदा हुए थे। करीब 5 दिन NICU में रहने के बाद बच्चे घर लेजाए