Friday, December 27, 2024
Uncategorized

वो 5 मौके जब भारत की हार के बीच दीवार बनकर खड़े हो गए थे सचिन तेंडुलकर

SI News Today

कई बार आपने आलोचकों से सुना होगा-जब भी सचिन अच्छा खेलते हैं, भारत मैच हार जाता है। लेकिन यह सच नहीं है। सचिन ने वनडे में 49 शतक लगाए हैं, जिसमें से 33 मौकों पर भारत जीता है। इन मौकों पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने 234 वनडे मैचों में 11157 रनों के अलावा 33 शतक और 59 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान उनका औसत 33 का था। भले ही सचिन ने कुछ ही मैचों में मैच विनिंग परफॉर्मेंस दी हो, लेकिन ये वह मौके थे, जब टीम को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। सचिन का दो विश्व कप फाइनल (2003 और 2011) में प्रदर्शन कुछ खास नहीं था, लेकिन टीम को वहां तक पहुंचाने में उन्होंने बेहद अहम रोल अदा किया था। अपने पूरे करियर में वह भारतीय टीम के बैटिंग लाइनअप पर जान बने रहे। आइए आपको बताते हैं वे पांच मौके सब सचिन भारत की हार के बीच दीवार बनकर खड़े हो गए थे:

2008 सीबी सीरीज (दूसरा फाइनल) : इस सीरीज के पहले फाइनल में सचिन तेंडुलकर ने शानदार 117 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी। दूसरे फाइनल में भी उनका शानदार प्रदर्शन जारी रहा और उन्होंने 91 रनों की शानदार पारी खेलकर भारतीय टीम के स्कोर को 258 रनों तक पहुंचाया था। जवाब में अॉस्ट्रेलिया की टीम 249 रनों पर आउट हो गई थी और भारत ने सीबी सीरीज पर कब्जा कर लिया था।

1998 अकाई निदाहास ट्रॉफी : श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेले गए इस टूर्नामेंट के फाइनल में सचिन तेंडुलकर ने शानदार 128 रन बनाए थे। इस मैच में सौरव गांगुली ने उनका बखूबी साथ देते हुए 109 रन बनाए थे। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 252 रनों की साझेदारी हुई थी। भारत ने मैच में 307 रन बनाए थे, जिसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 301 रन पर आउट हो गई थी।

SI News Today

Leave a Reply