Sunday, December 15, 2024
Uncategorized

TRP रेस में कुंडली भाग्य अभी भी है नंबर 1

SI News Today

हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते की बार्क की टीआरपी रिपोर्ट आ गई है. इस हफ्ते कई बड़े चौंकाने वाले बदलाव आपको टीआरपी रिपोर्ट में देखने को मिलेंगे.

जी टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ को इस हफ्ते भी टीआरपी रेटिंग्स में जबरदस्त फायदा हुआ है. ‘कुंडली भाग्य’ 7578 इम्प्रेशंस के इस हफ्ते भी पिछले हफ्ते की ही तरह पहले पायदान पर काबिज है. जी टीवी के शो ‘कुंडली भाग्य’ में करण और प्रीता का रिश्ता फैन्स को पसंद आ रहा है. इनकी नोक-झोंक और लड़ाइयां दर्शक लगातार एन्जॉय कर रहे हैं. इस शो की रेटिंग्स लगातार बढ़ ही रही हैं.

इस हफ्ते जी टीवी के लोकप्रिय शो ‘कुमकुम भाग्य’ ने छलांग लगाते हुए दूसरे पायदान पर पहुंच गया है. जी टीवी के मशहूर धारावाहिक कुमकुम भाग्य को दर्शक इतना पसंद करते हैं कि हर बार यह टॉप फाइव की लिस्ट में ये शो जरुर शामिल रहता है. शब्बीर आहलुवालिया और स्रिति झा की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री दर्शकों को खूब भाती है. शो को टेलीकास्ट होते काफी वक्त हो गया है लेकिन आज भी ये शो दर्शकों को एंटरटेन करने में सफल हो रहा है.

इस हफ्ते टीआरपी रेस में सोनी सब के फैमिली कॉमेडी ड्रामा ‘तारक मेहता के उल्टा चश्मा’ को थोड़ा सा घाटा हुआ है और ये तीसरे पायदान पर पहुंच गया है. लम्बे समय से चला आ रहा यह शो आज भी दर्शकों का पंसदीदा है. आए दिन गोकुलधाम सोसाइटी में जो भी मुश्किलें आती है उससे सोसाइटी के लोग किस तरह साथ मिलकर सामना करते है यह देखना वाकई में दिलचस्प होता है. लोगों को हंसाने के साथ-साथ ही यह शो कुछ ना कुछ सीख भी दे जाता है और यही इस शो का प्लस प्वॉइंट है.

दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल की एक्टिंग से सजा पॉपुलर शो ‘ये है मोहब्‍बतें’ इस हफ्ते टीआरपी में चौथे पर है. शो में इशिता और रमन की जिंदगी में आए नए ट्विस्ट को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.

कलर्स टीवी के शो ‘बेपनाह’ ने अपने पहले ही हफ्ते में दर्शकों का दिल जीत लिया है. टीवी की सबसे पॉपुलर और हॉट एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट और इस शो से लम्बे वक्त के बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैंडसम हंक हर्षद चोपड़ा की शानदार केमिस्ट्री ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. शो ने पहले हफ्ते ही टॉप 5 में जगह बनाकर ये साबित कर दिया है कि ‘बेपनाह’ लम्बी रेस का घोड़ा बनने वाला है.

यहां नीचे देखिये शहरी क्षेत्रों में टॉप शोज की लिस्ट.

कुंडली भाग्य (जी टीवी) 7862, कुमकुम भाग्य (जी टीवी) 7166, तारक मेहता का उल्टा चश्मा (सब टीवी) 6306, ये है मोहब्बतें (स्टार प्लस) 6183, बेपनाह (कलर्स)5896, शक्ति – अस्तित्व के एहसास की (कलर्स) 5845, सुपर डांसर चैप्टर 2 (सोनी टीवी) 5827, ये रिश्ता क्या कहलाता है (स्टार प्लस) 5415
उड़ान (कलर्स) 5158, राइजिंग स्टार 2 (कलर्स)5091, इश्क शुभान अल्लाह (जी टीवी) 4867, इश्क में मरजावां (कलर्स) 4691, क्या हाल मिस्टर पांचाल (स्टार भारत) 4509, इश्कबाज (स्टार प्लस)4428, लाडो वीरपुर की मर्दानी (कलर्स) 4371, कुल्फी कुमार बाजेवाले (स्टार प्लस) 4323, तू आशिकी (कलर्स) 4045, तू सूरज मैं सांझ पियाजी (स्टार प्लस)4231, पिया अलबेला (जी टीवी) 3979, निमकी मुखिया (स्टार भारत) 3937

यहां नीचे देखिये शहरी क्षेत्रों में टॉप चैनल्स की लिस्ट.

कलर्स 405894, स्टार भारत 355742, जी टीवी 342133, स्टार प्लस 337525, सोनी टीवी 313518, सब टीवी 291467, सोनी पल 236162, स्टार उत्सव 185541, जी अनमोल 181340, रिश्ते 136184

SI News Today

Leave a Reply