अभिनेता के.के मेनन का कहना है कि वह हमेशा से चंबल के बीहड़ों में किसी फिल्म की शूटिंग करना चाहते थे. मेनन फिल्म ‘फेमस’ के ट्रेलर लांच पर गुरुवार को जिमी शेरगिल, पंकज त्रिपाठी, माही गिल और निर्देशक करण ललित भूटानी के साथ मीडिया से बात कर रहे थे. ‘फेमस’ आधुनिक समय के चंबल पर आधारित फिल्म है. चंबल एक ऐसा स्थान है, जो फूलन देवी, पान सिंह तोमर, मान सिंह और निर्भय सिंह गुज्जर जैसे डाकुओं के लिए जाना जाता है.
जब मेनन से यह पूछा गया कि उन्होंने यह फिल्म क्यों की? इसके जवाब में मेनन ने कहा, “इससे पहले चंबल की पृष्ठभूमि पर जो भी फिल्में बनी हैं, वे सभी काफी अच्छी थी. इसलिए यह मेरा अंधविश्वास है कि चंबल में जो भी फिल्म बनेगी, वह अच्छी ही होगी. मुझे लगता है कि यह फिल्म भी अच्छी है.” उन्होंने आगे कहा, “मैं हमेशा से चंबल (मध्य प्रदेश) में फिल्म की शूटिंग करना चाहता था और इस फिल्म के साथ मेरी यह तमन्ना पूरी हुई.”
फिल्म में जिमी शेरगिल और उनकी पत्नी का किरदार निभाने वाली श्रिया सरन को फिल्म में काफी कुछ झेलना है. हाल ही में नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले एक्टर पंकज त्रिपाठी इस फिल्म में नेगेटिव शेड का किरदार करते दिखेंगे. वह एक राजनेता की भूमिका में हैं. ट्रेलर में कई दमदार डायलॉग भी आपको सुनने को मिलेंगे. रिलीज हुए फिल्म ‘फेमस’ के दूसरे पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी गई है. ‘फेमस’ 1 जून को रिलीज होगी.