Uncategorized

चीन रवाना होने वाली थीं ममता बनर्जी! कैंसिल हुआ प्लान…

Mamta Banerjee was going to leave China! Cancellated plan ...

आज से 8 दिवसीय चीन दौरे पर रवाना होने से कुछ घंटे पहले ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे रद्द कर दिया है. ममता बनर्जी की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अहम मौके पर उच्च स्तर पर राजनीतिक बैठकों की पुष्टि नहीं हो पाई, जिसके कारण यात्रा को रद्द कर दिया गया है.

ममता की यात्रा रद्द होने के बाद कोलकाता स्थित चीन के वाणिज्य दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘हमने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 22 जून, 2018 की दोपहर को चीन का अपना दौरा रद्द करने की घोषणा पर संज्ञान लिया है. इसमें कहा गया, ‘चीन भारत के साथ अपने संबंधों और चीनी प्रांतों एवं भारतीय राज्यों के बीच आदान प्रदान को काफी महत्व देता है. चीन मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारी के लिए कड़ी मेहनत कर रहा था.’

चीन में शिष्टमंडल का नेतृत्व करने वाली थीं ममता
चीन में 8 दिनों के लिए आयोजित होने वाली इस बैठक में ममता बनर्जी भारत सरकार और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के अंतरराष्ट्रीय विभाग के बीच आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत एक शिष्टमंडल का नेतृत्व करने वाली थीं, लेकिन अहम मौके पर वार्ता की पुष्टि ना होने के कारण ममता ने यात्रा को रद्द कर दिया है.

ममता ने सोशल मीडिया पर जाहिर किया गुस्सा!
ममता ने फेसबुक पर लिखी एक पोस्ट में कहा, ‘‘इस साल मार्च में विदेश मंत्री ने मुझसे सिफारिश की थी कि मैं चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के अंतरराष्ट्रीय विभाग के साथ भारत सरकार के आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत एक शिष्टमंडल के नेतृत्व पर विचार करूं.’ मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस प्रस्ताव पर सहमत हो गईं थीं और मैंने उनसे (सुषमा से) कहा कि चूंकि इससे हमारे देश का हित जुड़ा है, मैं जून 2018 के आखिरी हफ्ते में किसी समय चीन की यात्रा करना चाहूंगी.’

सुषमा स्वराज को दी गई जानकारी
पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने बताया कि यात्रा रद्द करने के बारे में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और विदेश सचिव वी के गोखले को जानकारी दे दी गई है. सुषमा अभी विदेश में हैं.

उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और भारत में चीन के राजदूत के बीच पत्राचार से एक कार्यक्रम तय हुआ. मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते कल तक सभी चीजें ‘‘ठीक चल रही थीं’ लेकिन दुर्भाग्यवश उचित स्तर पर राजनीतिक बैठकों’ की पुष्टि नहीं हो पाई. ममता ने कहा, चीन में हमारे राजदूत ने सूचित किया है कि आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत उचित स्तर पर राजनीतिक बैठकों की पुष्टि नहीं हुई है. लिहाजा, आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत शिष्टमंडल के साथ चीन की मेरी यात्रा का कोई महत्व नहीं है.’

Leave a Reply

Exit mobile version