Sanju again defeats The Salman Khan, the broken record of the film ...
#Sanju #TigerZindaHai #PK #RanbirKapoor #TZH #Dangal #Padmaavat #BiggBollywood
बॉलीवुड में कई सारे रिकॉर्ड तोड़ने के बाद संजू की रफ़्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म के पांचवें वीकेंड के कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं. संजू 339.75 करोड़ रुपये की रिकॉर्डतोड़ कमाई के साथ अब बॉलीवुड की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. रणबीर कपूर स्टारर इस बायोपिक ने अपने पहले हफ्ते में 202.51 करोड़ रुपये, दूसरे हफ्ते में 92.67 करोड़ रुपये, तीसरे हफ्ते में 31.62 करोड़ रुपये, चौथे हफ्ते में 10.48 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं फिल्म अपने पांचवें वीकेंड में शुक्रवार को 45 लाख रुपये, शनिवार को 87 लाख रुपये और रविवार को 1.15 करोड़ रुपये की कमाई के साथ अब तक 339.75 करोड़ रुपये का बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन कर चुकी है.
‘संजू’ 339.75 करोड़ बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन के साथ कमाई के मामले में बाॅलीवुड की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. ‘संजू’ ने सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ को पछाड़ कर इस स्थान पर अपना कब्जा जमाया है. बता दें की ‘टाइगर जिंदा है’ ने बॉक्स-ऑफिस पर 339.16 करोड़ का बिजनेस किया था. यह सलमान खान की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. बॉलीवुड फिल्मों में अब ‘संजू’ से आगे ‘पीके’ और ‘दंगल’ हैं. आमिर खान स्टारर फिल्म ‘पीके’ ने 340 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस लिस्ट में सबसे ऊपर आमिर की ही फिल्म ‘दंगल’ है जिसने 374 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ‘संजू’ कमाई के मामले में ‘पीके’ के बिल्कुल पीछे खड़ी है. दोनों फिल्मों के कमाई में अब 1 करोड़ रुपये से भी कम का फासला है और जिस रफ्तार से ‘संजू’ पांचवें हफ्ते में भी अच्छा कलेक्शन कर रही है. जल्द ही पीके का भी रिकॉर्ड तोड़ देगी संजू.