Shah Rukh became emotional on Twitter Thank you to Salman
बादशाह शाहरुख खान ने ‘जीरो’ के सपने को साकार करने के लिए दंबग सलमान खान का शुक्रिया अदा किया है. सलमान खान को थैंक्यू बोलते हुए शाहरुख ने ट्विटर पर लिखा, ‘भाई सलमान खान, जावेद जाफरी, रेड चिलीज वीएफएक्स और आनंद एल. राय को फिल्म ‘जीरो’ का सपना पूरा करने के लिए शुक्रिया.’
जीरो के टीजर के लिए शाहरुख और सलमान ने फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल. राय को बधाई दी है. बता दें कि जीरो का यह टीजर ईद का वर्जन है. गुरुवार को जारी हुए टीजर में सलमान और शाहरुख खान काफी लंबे समय के बाद पर्दे पर नजर आ रहे हैं. इस टीजर में सलमान खान का दबंग स्टाइल देखने को मिला है, वहीं, शाहरुख खान बौने शख्स की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं.
शाहरुख की आने वाली फिल्म ‘जीरो’ के टीजर में सलमान खान की एंट्री देखकर हर कोई हैरान रह गया. टीजर में बौने शाहरुख के साथ सलमान खान ईद पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, शाहरुख सलमान के गोद में बैठकर डांस भी किया है. यह फिल्म शाहरुख खान पर केंद्रीत है, फिल्म में उनके अलावा अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी नजर आने वाले हैं. यह फिल्म इसी साल 21 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.