Sunday, May 11, 2025
Uncategorized

कुश्ती में सुशील कुमार और राहुल अवारे ने भारत को दिलाया गोल्ड मेडल

SI News Today

#BreakingNews

सुशील कुमार और राहुल अवारे ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में कुश्ती में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया जबकि गत विजेता बबीता फोगाट (53 किग्रा ) को यहां फाइनल मैच में कनाडा की डायना विकर से हारने के बाद रजत पदक से संतोष करना पड़ा। 74 किलोग्राम भारवर्ग में ओलंपियन सुशील कुमार ने साउथ अफ्रीका जोन बोथा को फाइनल मुकाबले में महज 80 सेकेंड में चित्त कर सोने पर कब्जा जमाया।

अवारे (57 किग्रा ) ने एक रोचक मुकाबले में कनाडा के स्टीवन ताकाहाशी को 15-7 से हराकर शीर्ष सम्मान हासिल किया। यह उनके करियर में राष्ट्रमंडल खेलों का पहला पदक है। 2010 के दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में रजत और फिर 2014 में ग्लास्गो में स्वर्ण पदक जीतने वाली बबीता अपनी प्रतिद्वंद्वी के डिफेंस को भेदने में नाकाम रहीं और 2-5 से हार गयीं। उनके पदक से गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों की कुश्ती स्पर्धाओं में भारत के पदक का खाता खुला।

SI News Today

Leave a Reply