पेशावर
पाकिस्तान के अशांत उत्तर पश्चिम जनजातीय इलाके में 3 सीमा चौकियों पर सीमा पार के आतंकवादियों के हमले में सेना के पांच जवानों की मौत हो गयी। पाकिस्तानी सेना की मीडिया इकाई इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने एक बयान में कहा, प्रभावी मौजूदगी, चौकसी और जवाब से आतंकवादियों का मुकाबला किया गया। गोलीबारी में कल पांच सैनिकों की मौत हो गयी।
आईएसपीआर ने कहा, मोहमंद एजेंसी में तीन पाकिस्तानी सीमा चौकियों पर कल रात सीमा पार से आये आतंकवादियों ने हमला करने का प्रयास किया। बयान में कहा गया है कि दस हमलावरों के भी मारे जाने की आशंका है।
गत माह सिंध प्रांत में भीड़भाड़ वाली एक सूफी दरगाह पर इस्लामिक स्टेट के आत्मघाती हमले में 88 लोगों की मौत हो गयी थी। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाया था। पाकिस्तान, अपने देश में हमलों के लिए अक्सर अफगानिस्तान के आतंकवादियों पर आरोप लगाता रहता है।