Sunday, January 12, 2025
featuredदुनिया

अमेरिका: आग लगने की वजह से कम से कम 5,700 घर हुए बर्बाद….

SI News Today

अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग अब भी पूरी तरह काबू में नहीं आई है और कई इलाकों में यह अब भी धधक रही है। आग की वजह से अपना घर छोड़कर जाने के लिए मजबूर हुए लोगों में से कई अब वापस अपने घरों को लौटने के लिए अधीर हो रहे हैं। उत्तरी कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग जहां एक और फैल रही है, वहीं हजारों विस्थापित अपने घरों में वापस लौटने को बेकरार है। इन इलाकों में अभी फौरी तौर पर खतरा नहीं है। वहीं कुछ यह सुनश्चित करना चाहते हैं कि क्या वापस लौटने के लिए उनके घर बचे भी हैं।

अब तक कम से कम 40 लोगों की जान ले चुकी इस आग को लेकर अधिकारी अब भी सजग हैं। आग की वजह से कम से कम 5,700 घर बर्बाद हो गए। सेंटा रोजा में अपने घर से सुरक्षित निकाले गए ट्राविस ओग्लेस्बी ने सोनोमा के का­उंटी शेरिफ रॉबर्ट गियोर्डानो से शनिवार को कहा, ‘‘हमें आगे को लेकर कुछ पता नहीं। हमने लूटपाट होने के बारे में सुना है।’’ हालांकि, कुछ विस्थापित मेन्डोसिनो काउंटी के अपने घरों में लौट रहे हैं, लेकिन हालिया आंकड़ों के मुताबिक छठे दिन भी जारी इस आग के चलते एक लाख लोगों को विस्थापन आदेश के तहत रखा गया है।

कैलिफोर्निया के वन एवं अग्नि सुरक्षा विभाग के उप निदेशक डेव टीटर ने बताया कि समुदायिक हॉल को फिर से खोलने की योजना बनाई जा रही है, लेकिन लोग इसके लिए तैयार नहीं हैं। जंगल में लगी आग के कारणों का अब तक निर्धारण नहीं किया जा सका है। आग बुझाने के अथक प्रयास जारी हैं।

SI News Today

Leave a Reply