Thursday, December 26, 2024
featuredदुनिया

अमेरिकी हमले में चार बच्चों समेत नौ लोग मारे गए

SI News Today

सीरिया के मध्य में स्थित हवाई ठिकाने पर अमेरिकी मिसाइल हमले में चार बच्चों समेत नौ लोगों की मौत हो गई है। इस हमले से काफी नुकसान भी हुआ है। इस बात की जानकारी शुक्रवार को सरकारी न्यूज एजेंसी साना ने दी। वैसे सीरियाई सेना ने छह लोगों के मारे जाने की बात कही है।सेना के एक प्रवक्ता ने सरकारी टीवी पर दिए गए बयान में कहा कि तड़के 3:42 बजे अमेरिका ने मध्य क्षेत्र में हमारे एक हवाई ठिकाने पर मिसाइल से हमला किया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य जख्मी हो गए। उन्होंने यह साफ नहीं किया कि हताहतों में सैन्य कर्मी शामिल हैं या सिर्फ सामान्य नागरिक। उन्होंने होम्स प्रांत के शायरात एयरफील्ड पर हुए हमले में नुकसान की और जानकारी नहीं दी। ब्रिटेन स्थित निगरानी समूह सीरियाई मानवाधिकार पर्यवेक्षक ने बताया कि हमले में सीरिया के सात सैन्य कर्मी मारे गए हैं। मार्च 2011 में सीरियाई युद्ध शुरू होने के बाद से राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ यह हमला अमेरिका की पहली सीधी कार्रवाई है। यह आक्रमण विद्रोहियों के कब्जे वाले एक शहर में संदिग्ध रसायनिक हमले के बाद हुआ है, जिसमें कम से कम 86 लोगों की मौत हुई है और दर्जनों को ऐंठन, उलटियां हो रही हैं और मुंह से झाग निकल रहा है।

सीरियाई सरकार और सेना ने रसायनिक हथियार का इस्तेमाल करने और इस घटना में शामिल होने से इनकार किया है। सीरियाई सरकार के बयान में वाशिंगटन पर इस्लामिक स्टेट समूह जैसे जिहादी समूहों के जुड़ने का आरोप लगाते हुए कहा गया है कि  अमेरिका संदिग्ध रसायनिक हमले का सच जाने बिना अपने हमले को दमिश्क पर उंगली उठाकर सही ठहराने की कोशिश कर रहा है।

SI News Today

Leave a Reply