Saturday, December 21, 2024
featuredदुनिया

अरुंधति राय को जीप में बांधने वाला बयान देने वाले परेश रावल पर पाकिस्तानी पत्रकार ने साधा निशाना

SI News Today

पाकिस्तान टीवी चैनल बोल के पत्रकार आमिर लियाकत अपने विवादास्पद बातों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। आमिर भारत को लेकर काफी मुखर है। और कश्मीर मसले पर बेहद जोरदार ढंग से पाकिस्तान की पैरवी करते हैं। आमिर ने हाल ही के शो में भारतीय एक्टर परेश रावल को लेकर बेहद अजीब दलील दी। आमिर परेश रावल के अरुंधति रॉय पर दिए कमेंट पर कार्यक्रम कर रहे थे। इसी कार्यक्रम में कश्मीर और अरुंधति रॉय पर उनके कमेंट पर बात करते हुए उन्होंने कहा परेश रावल से उनका असली नाम पूछ लिया। आमिर 10 ऐसे एक्टर की लिस्ट दिखाई जो मुस्लिम थे लेकिन जिन्होंने अपना नाम बदल कर सिनेमा में काम किया। इन नामों में दिलीप कुमार, मधुबाला, मीना कुमारी, अजीत जैसे नाम थे। आमिर ने बारी बारी से पहले इनके फिल्मी नाम बताए और फिर असली इसी लिस्ट में उन्होंने परेश रावल की भी नाम बताया और उनका असली नाम परवेज अली खान नाम बताया। ये नाम वो कहां से लाए, इसके खुलासे के पीछे उनका क्या तर्क है या सबूत है ऐसी कोई जानकारी तो उन्होंने नहीं दी।

दरअहल ये सारा मामला तब सुर्खियों में आया जब बॉलीवुड एक्टर और अहमदाबाद ईस्ट से बीजेपी सांसद परेश रावल ने ट्वीट करके कहा कि अरुंधति रॉय को पत्थरबाजों की जगह सेना को जिप्सी में बांधना चाहिए। अपने ट्विटर अकाउंट से उस ट्वीट को डिलीट करने को लेकर परेश रावल ने कहा कि मैंने कोई ट्वीट डिलीट नहीं किया है। ट्विटर वालों ने मेरे अकाउंट के साथ कुछ किया है। मेरा अकाउंट काम नहीं कर रहा है। बकौल परेश रावल अगर वो अरुंधति रॉय वाला अपना ट्वीट डिलीट कर दें तो उनका ट्विटर अकाउंट फिर से एक्टिव हो जाएगा। इससे पहले गौतम गंभीर की भी एक ऐसी तस्वीर सामने आई थी जिसमें उन्हे पत्थरबाज की जगह आर्मी जिप्सी पर बैठा हुआ दिखाया गया था।

SI News Today

Leave a Reply