Sunday, December 22, 2024
featuredदुनिया

उत्तर कोरिया ने 15 साल बाद किया अमेरिकी को रिहा

SI News Today

उत्तर कोरिया में डेढ़ दशक की कैद की सजा भुगत रहे अमेरिकी कॉलेज के एक छात्र को रिहा कर दिया गया है। छात्र के माता पिता ने कहा है कि उत्तर कोरिया में 15 साल की सजा भुगतने के दौरान से उनका बेटा कोमा में है और रिहाई के बाद वह अमेरिका वापस आया गया है। वहीं ट्रंप प्रशांसन ने उत्तर कोरिया के साथ असाधारण अदला बदली के बारे में बताया है। ओहायो के ओटो वार्मबीयर को लेकर एक विमान स्थानीय समयानुसार रात 10 बजकर 20 मिनट से कुछ पहले सिनसिनाटी पहुंचा। दो एंबुलेसों को हवाई अड्डे के हैंगर के पास खड़ा किया गया था।

वार्मबीयर की रिहाई एनबीए के पूर्व स्टार डेनिस रोडमैन की उत्तर कोरिया की यात्रा के दौरान हुई। वह उन गिनेचुने लोगों में शामिल हैं जिन्होंने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन और ट्रंप दोनों से मिल चुके हैं। विदेश विभाग की प्रवक्ता हीदर नौअर्ट ने संवाददाताओं से कहा कि रोडमैन का वार्मबीयर की रिहाई से कुछ लेना देना नहीं है।

रोडमैन ने पयोंगयांग पहुंचने से पहले संवाददाताओं से कहा था कि उत्तर कोरिया द्वारा अमेरिकियों को पकड़ने जाने का मुद्दा अभी उनके उद्देश्य में नहीं है। प्रवक्ता सारा हकाबी सैंडर्स ने कहा कि वार्मबीयर की रिहाई कराना ट्रंप की सबसे बड़ी प्राथमिकता थी। इस दिशा में ट्रंप ने विदेश मंत्री रैक्स टिलरसन के साथ बहुत नजदीक से काम किया है।

SI News Today

Leave a Reply