Sunday, April 13, 2025
featuredदुनिया

ऑडियंस के सामने इस एंकर को मजबूरन दिखानी पड़ी अपनी पैंटी, जानिए वजह…

SI News Today

किसी भी शो होस्ट करते समय एंकर को काफी सावधानी बरतनी होती है। खासतौर पर अगर लाइव प्रोग्राम हो तो एंकर का काम और कठिन हो जाता है। हाल ही में टीवी होस्ट कर रही एक महिला एंकर के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से उसे सबके सामने शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। दरअसल, रोमानिया में एक टीवी प्रोग्राम की शूटिंग चल रही थी। सबकुछ ठीक चल रहा था कि तभी अचानक होस्ट कर रही दो एंकरों में से एक अपनी ड्रेस ऊपर-नीचे करने लगी। Illinca Vandici नाम की ये एंकर शो छोड़कर चिल्लाते लगी और अपनी गाउन उठाने लगी। जिसके बाद महिला की पैंटी वहां मौजूद लोगों को साफ नजर आने लगी। वह बार अपनी पैंटी के अंदर कुछ चेक कर रही थी। वहां बैठे दर्शकों को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आखिर ये हो क्या रहा है।

Illinca की इन हरकतों से साफ पता चल रहा था कि वो भूल गईं हैं कि वो लाइव ऑडियंस के सामने अपने प्रोग्राम की शूटिंग कर रही हैं। कुछ देर बाद प्रोग्राम में बैठा एक शख्स Illinca की मदद करने आगे आया और उनके गाउन के अंदर कुछ ढूढ़ने लगा। वहीं उनके साथ शो होस्ट कर रही दूसरी एंकर हैरान होकर यह सब देखती रहीं।

दरअसल, Illinca को लगा कि उनकी पैंटी में मकड़ी घुस गई है। लेकिन काफी देर तक छानबीन करने के बाद उन्हें कुछ नहीं मिला। वहीं जब Illinca को अहसास हुआ कि उन्होंने लाइव ऑडियंस के सामने ये गलती कर गई हैं तो वह अपना मुंह छिपाने में जुट गईं। जब Illinca को यकीन हुआ कि कोई मकड़ी नहीं है तो उन्होंने अपना सामान उठाया और कैमरे को दोबारा फेस किया।

SI News Today

Leave a Reply