अमेरिका के ओहायो स्थित सिनसिनाटी नाइटक्लब में हुई गोलीबारी में एक की मौत गई, जबकि कम से कम 15 लोग घायल हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोलीबारी की घटना रविवार देर रात 1 बजे (स्थानीय समय) हुई. एबीसी न्यूज के मुताबिक घटना के बाद अभी तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है. गोलीबारी के पीछे किया वजह थी इस बात का भी पता अभी नहीं चल सका है.
सिनसिनाटी पुलिस विभाग के मुताबिक कैमियो नाइटक्लब में हुई घटना के पीछे दो बंदूकधारी शामिल थे. सहायक पुलिस प्रमुख पॉल नेउदीगेट के अनुसार गोलीबारी की घटना में कई लोग घायल हुए हैं.
सहायक पुलिस प्रमुख ने बताया, गोलीबारी के बाद नाइटक्लब में कई पीड़ितों के होने की वजह से हम बेहद ही भयानक स्थिति के बीच फंस गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी टीम लिए जो इस घटना की जांच करेगी, यह रात काफी लंबी होने जा रही है.
15 लोगों को गोली मारी गई. उनमें से कुछ लोग खुद गाड़ी चलाकर इलाके के अस्पतालों में पहुंचे और कुछ को एंबुलेंस से ले जाया गया. अधिकारी कई प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रहे हैं लेकिन विलियम्स ने कहा कि क्लब जाने वाले कई लोग वहां से जा चुके हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘जब इस तरह की भीड़भाड़ होती है और गोलियां चलती हैं तो प्रत्यक्षदर्शी लापता हो जाते हैं.’’ अधिकारी भीड़ में शामिल लोगों से सूचना मांग रहे हैं. विलियम्स ने कहा कि जांचकर्ता इस बात की जांच कर रहे हैं कि निगरानी कैमरे काम कर रहे थे अथवा नहीं.