लोकतांत्रिक गणराज्य कांगो की सेना ने जनवरी के अंत से एम-23 सशस्त्र समूह के साथ हुई झड़पों में 20 विद्रोहियों के मारे जाने का दावा किया है. सेना का यह भी कहना है कि विद्रोहियों के साथ झड़पों में उसके दो जवान मारे गए और छह घायल हुए हैं.
जनरल लियोन मुशाले ने बुधवार को पूर्वी शहर गोमा में संवाददाताओं को बताया कि सशस्त्र समूह के खिलाफ कार्रवाई के दौरान 25 विद्रोहियों को या तो पकड़ा गया या उन्होंने आत्मसमर्पण किया. सेना के मुताबिक, लोकतांत्रिक गणराज्य कांगो के पूर्वी हिस्से में और युगांडा से लगने वाली सीमा के करीब 31 जनवरी और 20 एवं 22 फरवरी को झड़पें हुईं.
नॉर्थ कीवू प्रांत में सैन्य अभियानों का नेतृत्व करने वाले मुशाले ने कहा कि कुछ विद्रोही युगांडा और कुछ रवांडा की ओर भाग गए.
एम-23 मूल निवासी तुत्सी विद्रोहियों का गुट है, जिसने वर्ष 2012 में लोकतांत्रिक गणराज्य कांगो के खिलाफ यह कहते हुए विद्रोह किया था कि सरकार ने वर्ष 2009 में हस्ताक्षरित शांति समझौते का सम्मान नहीं किया.