व्हाइट हाउस की स्पेनिश भाषा की वेबसाइट जल्द ही लांच होने जा रही है। व्हाइट हाउस के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि स्पेनिश भाषा का महत्व और लोगों में इस भाषा को लेकर रूचि के बाद यह फैसला लिया गया है।समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, मौजूदा समय में व्हाइट हाउस की वेबसाइट का स्पेनिश वर्जन नहीं है और बहुत सारी सामग्री अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है। हमें इसके लिए अपनी टीम का विस्तार करना होगा।
राष्ट्रपति कार्यालय की सलाहकार हेलेन अगविर फेरे के मुताबिक, “मुझे लगता है कि बराक ओबामा प्रशासन ने इस वेबसाइट को लांच करने में आठ से नौ महीने का समय लिया लेकिन हम इसे जल्दी ही लांच कर देंगे।”उन्होंने कहा, “हम इसे सुनियोजित और बेहतर तरीके से लांच करना चाहते हैं और मुझे लगता है कि यह सबसे अधिक महत्वपूर्ण है।”व्हाइट हाउस की स्पेनिश भाषा कीc को ओबामा प्रशासन ने लांच किया था लेकिन 20 जनवरी को ट्रंप के राष्ट्रपति की शपथ लेने के तुरंत बाद ही इसे बंद कर दिया गया था।ट्रंप प्रशासन के इस कदम की आलोचना भी हुई थी।