featuredदुनिया

पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने पर कश्मीर में मना जश्न

चैपियंस ट्रॉफी-2017 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 8 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की इस जीत का जश्न उत्तरी कश्मीर में भी मनाया गया। मोहम्मद हाफिज ने जैसे ही विनिंग शॉट लगाया यहां के कुछ लोग कुछ लोगों ने पटाखे फोड़ने शुरू कर दिए साथ ही आजादी के नारे भी लगाए। इतना ही नहीं शोपियां जिले के चिलिपोरा सुगन क्षेत्र में भी आतंकियों ने हवा में गोलीबारी कर पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने की खुशी मनाई।

बता दें कि पाकिस्तान ने शानदार खेल की बदौलत बुधवार को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मैच में मेजबान इंग्लैंड को आठ विकेटों से करारी मात देते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को 49.5 ओवर में 211 रनों पर ही रोक दिया और इसके बाद इस आसान लक्ष्य को 37.1 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक 76 रन अजहर अली ने बनाए। अजहर के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे फखर जमान ने एक बार फिर अपने हाथ दिखाए और 57 रनों की शानदार पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत की बुनियाद रख दी थी।

अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक ने भी पाकिस्तान की जीत पर ट्वीट किया। मीरवाइज ने लिखा- ‘जब हमने तरावी खत्म किया तो पटाखों की आवाज सुनी। पाकिस्तान ने बेहतरीन खेला। फाइनल के लिए शुभकामनाएं !’

वहीं पीडीपी नेता वीआर पारा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि- ‘क्रिकेट एक राजनीतिक तटस्थ संस्था है, इसे केवल खेल के चश्मे से देखा जाना चाहिए’।

अगर भारत गुरुवार को बांग्लादेश को हरा देता है तो ऐसे में उसका फाइनल में सामना पाकिस्तान से होगा। ये मैच हाईवोल्टेज रहेगा। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान 4 बार आमने-सामने रही हैं। इनमें से 2 बार भारत तो इतनी ही बार पाकिस्तान को जीत मिली है। भले ही अभ्यास मैच में भारत बांग्लादेश को मात दे चुका है मगर सेमीफाइनल में इस टीम को किसी भी तरीके से कम नहीं आंका जा सकता।

Leave a Reply

Exit mobile version