Friday, December 27, 2024
featuredदुनियादेश

पाकिस्तान ने 100 भारतीय मछुआरों को किया गिरफ्तार

SI News Today

गुजरात के कच्छ जिले के जाखू तटवर्ती क्षेत्र से पाकिस्तान मेरीटाइम सेक्योरिटी एजेंसी पीएमएसए ने 100 से ज्यादा भारतीय मछुआरों को कथित रूप से गिरफ्तार कर लिया और उनकी 18 नौकाएं भी जब्त कर लीं। इस आशय की जानकारी मछुआरा एसोसिएशन के अधिकारियों ने रविवार को दी।

नेशनल फिशवर्कर्स फोरम एनएफएफ के सचिव मनीष लोधारी ने कहा है कि हमें सूचना मिली है कि जाखू तटवर्ती क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास से पीएमएसए ने 18 नौकाओं पर सवार 100 से ज्यादा मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि वहां से सुरक्षित भागे मछुआरों ने हमें इसकी सूचना दी है।

उन्होंने कहा कि एनएफएफ पाकिस्तानी एजेंसियों के साथ संपर्क स्थापित करने का प्रयास कर रही है ताकि पता चल सके कि पीएमएसए ने कितने मछुआरों को गिरफ्तार किया है।

पीएमएसए ने इस महीने के आरंभ में 115 मछुआरों को गिरफ्तार कर उनकी 19 नौकाएं जब्त कर ली थीं। लोधारी ने बताया कि पीएमएसए ने अभी तक मार्च में अलग-अलग घटनाओं में 225 से ज्यादा मछुआरों को गिरफ्तार किया है और करीब तीन दर्जन नौकाएं जब्त की है।

SI News Today

Leave a Reply