Friday, December 27, 2024
featuredदुनिया

बरसी पर पाकिस्तानी हुक्मरानों को याद आया आतंकी बुरहान वानी

SI News Today

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा द्वारा आतंकी बुरहान वानी की बरसी पर श्रद्धांजलि देने पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पहले तो पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने लश्कर की धुन गायी और उसके पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा आतंकी बुरहान वानी का गुणगान कर रहे हैं। इसका मतलब है कि पाकिस्तान आतंक का समर्थन करता है और इसकी कड़ी निंदा जरूरी है। दुनिया को पाकिस्तान के इस रुप पर ध्यान देना चाहिए। बात दें कि 8 जुलाई को भारतीय सुरक्षा बलों ने कश्मीर में आतंक के पोस्टर ब्वॉय बुरहान वानी को ढेर कर दिया था। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हिजबुल मुजाहिदीन के खूंखार आतंकवादी बुरहान वानी की मौत का एक साल पूरा होने पर उसे श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उसकी मौत ने कश्मीर घाटी में ‘‘आजादी के संघर्ष के लिए नया जोश भरा।’’

शरीफ ने अपने संदेश में कहा, ‘‘भारत निर्मम बल के जरिए लोगों की आवाज को नहीं दबा सकता।’’ वानी कश्मीर में सुरक्षा बलों पर कई हमलों के लिए जिम्मेदार था। शरीफ ने कहा, ‘‘बुरहान मुजफ्फर वानी के खून ने स्वतंत्रता आंदोलन में नया जोश भरा। कश्मीरी लोग अपने आंदोलन को तर्कसंगत निष्कर्ष पर ले जाने के लिए दृढ़ हैं।’’ इस बीच पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने भी वानी की प्रशंसा की। पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने जनरल बाजवा के हवाले से ट्वीट किया,‘‘ भारतीय ज्यादतियों के खिलाफ बुरहान वानी एवं पीढ़ियों का बलिदान उनके संकल्प का गवाह है।’’

SI News Today

Leave a Reply