बांग्लादेश के चौडांगा जिले में रविवार को हुए एक सड़क हादसे में 12 कामगारों की मौत हो गई। ढाका और बांग्लादेश के दक्षिणी शहर खुल्ना को जोड़ने वाले राजमार्ग पर ट्रक और मिनी वैन की टक्कर की वजह से यह बड़ा हादसा हुआ.
स्थानीय पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी अबू जिहाद को उद्धृत करते हुए डेली स्टार की खबर में कहा गया है कि कामगारों की मौत उस समय हो गई जब 18 कामगारों को लेकर जा रही मिनी वैन की टक्कर ट्रक से हो गई.
पुलिस ने बताया कि मरने वालों की पहचान का पता तत्काल नहीं लग पाया है. ऐसा विश्वास है कि वह दिहाड़ी मजदूर थे और दामुरहुदा उपजिला के रहने वाले थे. इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों चौदंगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सड़क हादसे के मामले में बांग्लादेश ऐसे देशों की श्रेणी में आता है, जहां पर सबसे ज्यादा सड़क हादसे होते हैं.