भारतीय आर्मी के सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत को नेपाल में नेपाली सेना के मानद जनरल पद से नवाजा गया है।
यह सम्मान रावत को नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने काठमांडू में राष्ट्रपति के ऑफिशियल रेजीडेंस ‘शीतल निवास’ में हुई स्पेशल सेरेमनी में दिया।
इससे पहले जनरल रावत ने नेपाली सेना के जनरल राजेंद्र छेत्री को 7 घोड़े तोहफे में दिए।
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, जनरल बिपिन रावत को नेपाली सेना का जनरल टाइटल दिया गया। राष्ट्रपति भंडारी ने उन्हें इस मानद पद के लिए एक तलवार, प्रतीक चिह्न और सर्टिफिकेट भी सौंपा।
भारत-नेपाल के बीच एक दूसरे के सेना प्रमुखों को मानद उपाधि देने की परंपरा 60 सालों से चली आ रही है।
कमांडर इन-चीफ जनरल केएम करियप्पा पहले इंडियन आर्मी चीफ थे, जिनको 1950 में इस मानद पद से सम्मानित किया गया था।
काठमांडू विजिट के दौरान जनरल रावत ने नेपाल के पीएम प्रचंड और डिफेंस मिनिस्टर बाल कृष्ण खंड और नेपाल के आर्मी चीफ राजेंद्र छेत्री से भी मुलाकात की।