Friday, December 27, 2024
featuredदुनिया

मिस्र: ISIS आतंकियों पर छापे के दौरान हुआ धमाका, 10 सैनिक सहित 17 आतंकियों की मौत

SI News Today

मिस्र के अशांत सिनाई प्रायद्वीप में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों पर छापे के दौरान दो बमों के विस्फोट में दस सैनिक और 17 आतंकवादी मारे गए. सैन्य प्रवक्ता कर्नल तामेर अल रेफाय ने बताया कि मध्य सिनाई में सड़क किनारे बम धमाकों में तीन अधिकारियों समेत 10 सैन्यकर्मी मारे गए. आतंकवादियों ने उनपर छापा मारे जाने पर सेना के दो वाहनों को निशाना बनाया था.

प्रवक्ता के अनुसार छापों में 15 आतंवादी भी मारे गए और सात आतंकवादी गिरफ्तार किये गये. उत्तर और मध्य सिनाई में जनवरी, 2011 की क्रांति के बाद से कई हमले हो चुके हैं. इसी क्रांति के चलते पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक अपदस्थ हुए थे.

पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मोरसी को सत्ता से हटाये जाने के बाद से पुलिस और सेना पर हमले तेज हो गये हैं. मोरसी के शासन के खिलाफ जबर्दस्त प्रदर्शन के बाद सेना ने उन्हें 2013 में उनके पद से हटा दिया था.

SI News Today

Leave a Reply