बुधवार 21 जून को लगभग पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस मौके पर एक वीडियो फेसबुक पर आया है जिसमें कुछ लोग ठंडी बियर पीने के साथ योग कर रहे हैं। ये वीडियो है लंदन शहर का, जहां फंज़िंग यूके नाम की एक संस्था बियर के साथ योग का अभ्यास कराती है। इस तरह के योग में योगासन की मुद्रा बनाकर बियर की चुस्की ली जाती है। फंज़िंग यूके की योग टीचर गुज़ेल मुर्सलिमोवा का मानना है कि योग के साथ बियर पीने से थोड़ी ज्यादा शांति का अनुभव होता है, क्योंकि यहां जो कोई भी योग सीखने आता है वो थोड़ा तनाव में होता है। हमारा मकसद है कि जब कोई हमारे यहां पहली बार योग करने आता है तो उसे ज्यादा राहत और खुशी महसूस हो इसलिए हम बियर पीते-पीते योग कराते हैं। योग टीचर बताती है कि उन्हें लगता है ये शांति के अहसास के लिए एक पर्फेक्ट तरीका है और इसे प्रोत्साहित करना चाहिए।
बियर के साथ योग सिखाने वाली संस्था फंज़िंग यूके इस तरह की योग क्लास के लिए किसी पारंपरिक पब को चुनती हैं। इस संस्था के अनुसार इस तरह की जगह पर योग करने और बियर पीने का मज़ा बढ़ जाता है। एक घंटे की क्लास के लिए लोगों को फीस के तौर पर 12 पाउंड देने पड़ते हैं जिसमें बियर और योगा मैट की कीमत भी शामिल है।