मुंबई सीमा शुल्क विभाग की हवाई आसूचना इकाई एआईयू ने एक दक्षिण अफ्रीकी महिला को हिरासत में लिया जो इथियोपिया के लिए उड़ान भरने ही वाली थी। महिला के पास से 1.47 करोड़ रुपए मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया गया।
एआईयू अधिकारियों ने कहा कि उनको नार्कोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो एनसीबी से सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने महिला को रोका। उसकी पहचान वानेस्सा डि कॉक के रूप में हुई है, जिसके पास दक्षिण अफ्रीकी पासपोर्ट है।
एक एआईयू अधिकारी ने बताया कि तलाशी लेने पर महिला के पास से 4.9 किलोग्राम मेथाक्लोन जब्त किया गया।
अधिकारी ने बताया कि आगे की कार्रवाई के लिए महिला को एनसीबी को सौंप दिया गया है।