Friday, December 27, 2024
featuredदुनिया

सऊदी अरब में शाही घराने के साथ नाचे डोनाल्‍ड ट्रंप

SI News Today

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के अन्य पुरूष अधिकारियों के साथ सऊदी अरब के मुरब्बा पैलेस के बाहर पारंपरिक तलवार नृत्य में हिस्सा लिया। ट्रंप पत्नी मेलानिया के साथ सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार को रियाद पहुंचे थे। यह राष्ट्रपति के रूप में अपने पहले दौरे के तहत ट्रंप इजरायल, वेटिकन सिटी, बेल्जियम और इटली भी शामिल हैं। वह इटली में नाटो और जी7 सम्मेलन की बैठकों में शिरकत करने आए हैं। राजकीय भोज से पहले पारंपरिक सऊदी अरब लिबास पहने पुरूषों की पंक्ति में विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन और वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस का उनके कंधे पर तलवार रखे नृत्य के वीडियो वायरल हो गए हैं। ऐसे ही एक वीडियो पर भारतीय गायक अदनान सामी ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से चुटकी ले ली। सामी ने ट्वीट कर पूछा, ”प्रिय मुस्लिम धर्मगुरुओं, आप सब दावा करते हो कि इस्‍लाम में संगीत हराम है? ये सऊदी अरब है। यहां का शाही घराना नाच-गा रहा है! अब तुम्‍हारे फतवे कहां हैं?!”

सऊदी अधिकारियों से घिरे ट्रंप के चेहरे पर मुस्कान है, वीडियों में व्हाइट हाउस के प्रमुख रणनीतिकार स्वीव बैनन, चीफ ऑफ स्टाफ रेंस प्रेबस और मुख्य आर्थिक सलाहकार गैरी कोन्ह भी नजर आ रहे हैं। सऊदी अरब में पुरूषों के पारंपरिक तलवार नृत्य को ‘अरधा’ के नाम से जाना जाता है। वीडियो में अन्य कुछ लोग डांस करते, ड्रम बजाते और कुछ खास कविताओं को गुनगुनाते हुए नजर आ रहे हैं। आमतौर पर सऊदी में इस तरह के समारोह धार्मिक समारोह या शादी में होते हैं। वीडियो में विश्व स्तर के नेता अरधा डांस में हिस्सा लेते हुए नजर आ रहे हैं।

SI News Today

Leave a Reply