सऊदी अरब ने देश में सिनेमा की वापसी के लिए दुनिया की सबसे बड़ी सिनेमा श्रृंखला एएमसी से करार किया है. इसी कड़ी में वहां 35 वर्ष बाद 18 अप्रैल को पहला सिनेमा स्क्रीन खोला जाएगा. करार के मुताबिक अगले पांच सालों में देश के लगभग 15 शहरों में 40 सिनेमा स्क्रीन खोले जाएंगे. सऊदी गजट ने गुरुवार को बताया कि संस्कृति और सूचना मंत्रालय ने बुधवार को अमेरिका की एएमसी को पहला थिएटर खोलने का अनुमति पत्र जारी कर दिया. पहला थिएटर राष्ट्रीय राजधानी रियाद में खोला जाएगा.
2500 से ज्यादा सिनेमा स्क्रीन खोलने की योजना
सऊदी के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान द्वारा साल 2030 तक सामाजिक और आर्थिक सुधार की महत्वाकांत्री योजना ‘विजन 2030’ के तहत देश में मनोरंजन उद्योग वापस लाने के लिए पिछले वर्ष बड़े स्तर पर अभियान चलाया गया था. सऊदी गजट के अनुसार सरकार की साल 2030 तक देश में 2500 से ज्यादा सिनेमा स्क्रीन खोलने की योजना है.
70 के दशक में हुआ करते थे सिनेमा स्क्रीन
इससे पहले सऊदी में 70 के दशक में सिनेमा स्क्रीन हुआ करते थे. सऊदी अरब के ‘महा मनोरंजन प्राधिकरण’ के चेयरमैन अहमद अल खतीब के मुताबिक सऊदी सरकार चाहती है कि जनता देश में पर्यटन और मनोरंजन पर ज्यादा से ज्यादा खर्चा करें.