70 cc bike named after Royal Enfield in Pakistan.
बुलेट सिर्फ सड़कों पर ही नहीं बल्कि लोगों के दिलों पर भी राज करती है। भारत के अलावा बाकी देशों में बुलेट के शौकीन मिल जाएंगे। रॉयल एनफील्ड के चाहने वाले पूरी दुनिया में फैले हुए हैं। पाकिस्तान में तो इन दिनों एक बाइक को बुलेट डिजिटल के नाम से बेचा जा रहा है। यहां टू-व्हीलर कंपनी रोड प्रिंस अपनी 70 CC बाइक को बुलेट डिजिटल के नाम से बेच रही है। बता दे की इस बाइक में बुलेट जैसी कोई भी खासियत नहीं है। भारतीय करंसी के हिसाब से इसकी कीमत 24 हजार रुपये है। 70 CC वाली इस बाइक में एयरकूल्ड इंजन लगा है, जिसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह इंजन 5 bhp की पावर और 5.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। भारत में बिकने वाली टीवीएस की स्कूटी पेप प्लस में ऐसा ही इंजन लगा है जो इसके समान आउटपुट देता है।
पाकिस्तान में बुलेट नाम से बिक रही रोड प्रिंस पूरी तरह भारतीय बाइक्स की नकल लगती है। इसका नाम बुलेट की नकल है। इसका फ्रंट हीरो होंडा सीडी 100 से मिलता है और इसका रियर डिजाइन बजाज BYK जैसा है। भारत में ये दोनों ही बाइक्स बंद हो चुकी हैं। पाकिस्तानी बुलेट रोड प्रिंस के फ्रंट में फ्रेम और चेसिस नहीं दिख रही है। इससे इसका लुक मोटरसाइकिल जैसा नहीं लग रहा है।