A big disclosure by Padma had married a 23 years elder writer from her age.
#CelebsNews #Indo_American #HappyBirthday #PadmaLakshmi #PadmaLakshmiHot #EX_WIFE #Novelist #SalmanRushdi
भारत से लेकर अमेरिका तक अपनी मॉडलिंग, पर्सनल लाइफ, फूड और फैशन के लिए मशहूर पद्मालक्ष्मी का जन्म 1 सितंबर 1970 को हुआ था। भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक हैं पद्मा लक्ष्मी और दुनिया उन्हें सक्सेसफुल लेखक, एक्ट्रेस, मॉडल, टीवी होस्ट और शेफ के तौर पर जानती है। दरअसल इनका रियल नेम पद्म पार्वती लक्ष्मी वैद्यनाथन था। जब उनके पिता ने उनकी मां विजयालक्ष्मी को छोड़ा था तो पद्मा एक साल की थीं। और तभी से उनका नाम पद्मालक्ष्मी हो गया।
आपको बता दे कि पद्मा की मां ने अमेरिका जाकर शादी कर ली थी। एक इंटरव्यू के दौरान पद्मा ने बताया कि जब वह 7 वर्ष की थी तो उनके सौतेले पिता के दोस्त ने उनका शोषण किया था। फिलहाल पद्मा ने अमेरिका के विलियन वर्कमैन से हाई स्कूल से पढ़ाई करने के बाद वह क्लार्क यूनिवर्सिटी से पढ़कर उन्होंने थियेटर ऑर्ट्स में गेजुएशन किया। इतना ही नही पद्मा को इंग्लिश, तमिल, हिंदी, इटैलियन और स्पेनिश भी आती है। दरअसल पद्मा नो बताया कि जब वह स्कूल में पढ़ती थी तो उन्हें अपने रंग को लेकर काफी कमेंट्स सुनने पड़ते थे और उनके सहपाठी उन्हें ब्लैकी और ब्लैक जिराफ कहकर बुलाया करते थे।
हालांकि पद्मालक्ष्मी ने अरमानी, वर्साचे और फैरेटी जैसे टॉप डिजाइनर्स के लिए काम कर चुकी हैं और अब वह वोग इंडिया, कॉस्मोपॉलिटन, हार्पर बाजार, एफएचएम जैसी मैगजीन के कवर पर नजर आती हैं। वर्ष 1999 में उन्हें उनकी कुक बुक ‘ईजी एग्जॉटिक’ को बेस्ट फर्स्ट बुक का गौरमैंड बर्ल्ड कुकबुक अवॉर्ड मिला था। जिसके बाद उन्होंने ‘पदमाज पासपोर्ट’ नाम का फूड शो भी किया था। इतना ही नही उन्हें कॉलेज के दिनों में ही मॉडलिंग के ऑफर आने लगे थे। पेरिस, मिलान और न्यूयॉर्क की फैशन इंडस्ट्री में बतौर मॉडल एंट्री करने वाली पद्मा भारत की सर्वप्रथम महिला थी।
वहीं 17 अप्रैल 2004 को अपने 23 साल के बड़े लड़के चर्चित उपन्यासकार सलमान रुश्दी से पद्मा ने न्यूयॉर्क में शादी की। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पद्मालक्ष्मी का रिचर्ड गेर के साथ भी छह महीने तक अफेयर था और वह भारत में से लाइम लाइट में रहीं क्योंकि उन्होंने सलमान रुश्दी से शादी कर ली और फिल्म ‘बूम’ में एक्टिंग को लेकर फिर वह कुकरी शो ‘टॉप शेफ’ से फेमस हो गई।