Wednesday, December 4, 2024
featuredदिल्लीदुनियादेश

एयर इंडिया फ्लाइट के कॉकपिट में यात्री ने की घुसने की कोशिश…

SI News Today
Air India flight cockpit tries to enter ...

दिल्ली: इटली के मिलान से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की एक उड़ान को एक यात्री के कॉकपिट में घुसने की कोशिश करने के बाद मिलान हवाईअड्डे पर लौटना पड़ा. एयर इंडिया के विमान को उड़ान भरने के 30 मिनट के भीतर ही लौटना पड़ा. एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा कि घटना दो अगस्त को हुई जब सीट संख्या 32सी पर बैठे एक यात्री ने नियमों का उल्लंघन करते हुए कॉकपिट में घुसने की कोशिश की. यात्री भारतीय नागरिक है. विमान के मिलान हवाईअड्डे पर उतरते ही यात्री को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. विमान में 250 से ज्यादा यात्री सवार थे.

एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा, ‘‘एक शरारती यात्री गुरप्रीत सिंह के कॉकपिट में घुसने की कोशिश करने के बाद एआई 138 मिलान-दिल्ली उड़ान में दो घंटे 37 मिनट की देरी हुई. उड़ान मिलान से सही समय पर रवाना हुई थी. विमान मिलान हवाईअड्डे पर उतरा और यात्री को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया.’’ एयरलाइन ने संकेत दिए कि गुरप्रीत को जांच पूरी होने तक ‘नो फ्लाई लिस्ट’ में डाला जा सकता है.

SI News Today

Leave a Reply