Alibaba’s co-founder Jack Ma will retire, will now do this new work.
#China #JackMa #CEO #Alibaba #RetirementPlanning #TeachingProfessional
चीन की ई-कॉमर्स कंपनी ‘अलीबाबा’ के सह संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष जैक मा अब कंपनी से रिटायर होकर शिक्षा क्षेत्र में मानव सेवा के लिए जुट जाएंगे. हालांकि, जैक मा अलीबाबा के निदेशक मंडल के सदस्य बने रहेंगे और कंपनी के प्रबंधन को देखेंगे.
एक विदेशी न्यूज़ चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में शुक्रवार को जैक मा ने कहा, उनकी सेवानिवृत्ति एक युग का अंत नहीं है बल्कि एक युग की शुरुआत है. उन्होंने कहा, मुझे शिक्षा पसंद है. मैं अपना अधिक समय और पैसा इसी क्षेत्र में लगाऊंगा.
जानकारी के मुताबित जैक मा सोमवार को 54 वर्ष के होने जा रहे हैं, इसे चीन में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. और इस दिन राष्ट्रीय छुट्टी होती है.
बता दें ,जैक मा अंग्रेजी के शिक्षक रह चुके हैं वहीं उन्होंने 1999 में अपने 17 साथियों के साथ मिलकर चीन के झेजियांग के हांगझू में अपने अपार्टमेंट में अलीबाबा की स्थापना की थी. वर्तमान समय में अलीबाबा की सालाना कमाई लगभग 250 अरब युआन (40 अरब डॉलर) है.