Thursday, May 15, 2025
featuredदुनियास्पेशल स्टोरी

अमेरिका की co-joined twins बहनों को मिली टीचिंग की जॉब

SI News Today

American co-joined twins sisters get teaching job.

 

अमेरिका की ऐबिगेल और ब्रिटनी साइंस के लिए किसी अजूबे से कम नहीं हैं। ये दोनों जुड़वा बहनें पिछले 28 सालों से एक दूसरे के साथ जुड़ी हुई है। हाल ही में दोनों को टीचर की जॉब मिल गई है। दोनों ने इंटरव्यू में तर्क दिया कि वे इस जॉब के लिए इसलिए बेहतर हैं क्योंकि उनके पास दो दिमाग हैं। इसलिए वे किसी भी चीज के लिए दो तरह से सोच सकती हैं और स्टूडेंट्स को दो तरह से समझा सकती हैं।

7 मार्च 1970 को जन्मी ऐबिगेल और ब्रिटनी बेहद Rare Twins हैं। इन्हें Co-Joined Twins भी कहा जाता है। ये ऐसी स्थिति है जब जड़वा बच्चों का शरीर पूरी तरह जुड़ा होता है। ऐबिगेल और ब्रिटनी के अंग इस कदर जुड़े हैं कि शरीर लगभग एक ही नजर आता है। उनके कुछ अंदरूनी अंग दो हैं जबकि निचला शरीर एक ही है।

दोनों बहनों के सिर अलग-अलग है । इन दोनों के पास 2 स्पाइनल कॉर्ड, 2 दिल, 2 पेट, 3 किडनी, 2 गाल ब्लेडर्स, 4 फेफड़े, 1 लिवर और 1 सुर्कलेटरी सिस्टम है। ऐसी कंडीशन में टि्वन्स ज्यादा दिन तक सर्वाइव नहीं कर पाते लेकिन हेंसल सिस्टर्स का ये बेहद अनोखा मामला है। उनका कहना है कि वो आम लोगों की तरह जिंदगी बिता रही हैं।

SI News Today

Leave a Reply