Arthur Road Jail, Malya’s new home.
#CourtToldIndia #Crimanal #VijayMalya #BankFraud #Mumbai #ArthurJail
भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या का नाम भला कौन नहीं जनता! 9 हजार करोड़ रुपये का लोन नहीं चुकाने के मामले में 62 वर्षीय विजय मल्या 2016 से ब्रिटेन में है। भले ही माल्या देश का पैसा लेकर विदेश क्यों ना भाग गया हो, लेकिन जल्द ही इनका स्वागत भारत की सलाखों के पीछे हो सकता है. गौरतलब है कि माल्या पर लंदन में सुनवाई चल ही रही है. वही अभी मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पेशी भी हुई थी।
बता दें की ब्रिटेन की अदालत ने मंगलवार को विजय माल्या केस पर सुनवाई करते हुए भारतीय अधिकारियों से तीन हफ्ते के अंदर ऑर्थर रोड जेल का एक वीडियो जमा करने को कहा है। जिसके बाद भारतीय अधिकारियों ने जवाब देते हुए कहा कि आर्थर रोड जेल में कैदियों के उपचार के लिए सभी चिकित्सा सुविधाएं हैं। यहां कैदी को सभी सुरक्षा मिलेंगी।
वही गृह मंत्रालय की माने तो माल्या के वापस आने के बाद उसे आर्थर रोड जेल के बैराक नंबर 12 में रखा जाएगा. आपको बता दें की इस बैराक में केवल वीआईपी को ही जगह मिलती है. वही यह जेल भारत की सबसे अच्छी जेलों में एक है।