Atif Aslam sings the song of Hindustani in the Pakistani Independence Parade
#India #Pakistan #Singer #AtifAslam #Trolled #BoycottAtifAslam #Singing #IndianSong #IndependenceDay #JashnEAzadi Concert
न्यूयार्क में पाकिस्तानी स्वतंत्रता दिवस समारोह पर इस महीने की शुरुआत में आयोजित एक कार्यक्रम में आतिफ असलम को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। इसका कारण यह है कि उन्होंने इस समारोह में हिंदुस्तानी गीत गा दिया। फिर तो उसके बाद देश की मुख्यधारा मीडिया ने भी उनकी आलोचना करने में कोई कसर नही छोड़ी।
आतिफ असलम के भारतीय गीत को गाने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर न सिर्फ ट्रोल किया जा रहा है बल्कि देश की मीडिया भी उनकी जोरों-शोरों से खूब आलोचना किए जा रही है। हालांकि आतिफ ने कई भारतीय फिल्मों को गाया है। रणबीर कपूर व कैटरीना कैफ की फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी में 2009 में एक गीत तेरा होने लगा हूं को गाया था और वो गीत पहले तो लोकप्रिय था ही पर आज भी वह लोगों का पसंदीदा गाना बना हुआ है।
आपको बता दे कि आतिफ असलम ने जब स्वतंत्रता दिवस के परेड में गीत को गाया तो उसके तुरंत बाद ही उनपर उनकी देशभक्ति को लेकर काफी ज्यादा सवाल खड़ा होने लगा। गौरतलब है कि एक ट्वीटर यूजर ने लिखा है कि उनके दिल में आतिफ असलम के लिए कोई भी किसी भी प्रकार का सम्मान नही है। तो दूसरे यूजर ने यह लिखा कि आतिफ असलम को बहिष्कार करो, आपने दिल तोड़ा है इसलिए आपको बहिष्कार होना चाहिए। वहीं सिंगर शफकत अमानत अली सहित कई अन्य लोगों ने भी इस मामले में आतिफ असलम का बचाव भी करने की कोशिश की है। हालांकि अली ने भी कई बॉलीवुड फिल्मों को अपनी आवाज दी है। इतना ही नही फिल्म समीक्षक ओमैर अल्वी का कहना है कि बॉलीवुड की फिल्में और शो पाकिस्तानी सिनेमा घरों व टीवी चैनलों पर भी प्रसारित होते हैं और इस बात को लोगों को हमेशा याद रखना चाहिए। कला, संगीत व फिल्म की कोई हद नही होती है।