Friday, December 13, 2024
featuredदुनिया

बिलावल भुट्टो: पाकिस्तान के लिए आतंकवाद सबसे बड़ा खतरा..

SI News Today
Bilawal Bhutto: Terrorism is the biggest threat to Pakistan.

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सह-अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने कहा कि देश की वर्तमान स्थिति और भविष्य के लिए आतंकवाद सबसे बड़ा खतरा है. भुट्टो ने कहा कि इस खतरे को देश से खत्म करने के लिए उन्हें लोगों के समर्थन की जरूरत है ताकि 25 जुलाई को होने वाले चुनाव में उनकी पार्टी चुनकर सत्ता में आ सके. उन्होंने कहा कि अगर लोग साथ मिलकर आतंकवाद से लड़ाई करते हैं तो पाकिस्तान में शांति बहाल करना और समृद्धि लाना संभव है.

बिलावल ने कहा कि पाकिस्तान की वर्तमान स्थिति और भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा आतंकवाद है. समाज से इस खतरे को समाप्त करने के लिए मैं आपसे समर्थन की मांग करता हूं. पाकिस्तान में हाल ही में राजनीतिक रैलियों पर बड़े आतंकवादी हमले हुए हैं. इन हमलों में दो राजनीतिक नेता ओं सहित 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.

SI News Today

Leave a Reply