Capable of carrying nuclear bombs: AGNI-5 missile
#BreakingNews #Agni5 @DRDO_India #AgniV
भारत ने आज अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। ये सफल मिसाइल परीक्षण अब्दुल कलाम आईलैंड के इंटेग्रेटिड टेस्ट रेंज (आईटीआर) से किया गया। अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण लॉन्च पैड नंबर 4 से सुबह के 9.48 मिनट पर ओडिशा के बालासोर जिले में हुआ। अब तक भारत ने 6 बार अग्नि-5 का सफल परीक्षण किया है। अग्नि-5 की मारक क्षमता 5000 किलोमीटर है और परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। यह एक सरफेस-टू-सरफेस मिसाइल जो भारत में ही तैयार की गई है। मिसाइल ने परीक्षण के दौरान अपनी पूरी दूरी तय की। मिसाइल की उड़ान को रडार, ट्रैक करने वाले उपकरणों और निरीक्षण स्टेशन के जरिये मॉनीटर किया गया था। अग्नि 5 की खासियत यह है कि यह एक साथ कई हथियार ले जाने में सक्षम है और यह एंटी बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम के खिलाफ भी कार्रवाई करेगा। इस मिसाइल की ऊंचाई 17 मीटर और व्यास 2 मीटर है। इसका वजन 50 टन और इसकी स्पीड ध्वनि की गति से 24 गुना ज्यादा है।
भारत की ओर से अग्नि-5 मिसाइल विकसित करने के जवाब के तौर पर चीन ने अपने दोस्त पाकिस्तान के साथ बैलिस्टिक मिसाइल, क्रूज मिसाइल और बहुउद्देशीय लड़ाकू विमान सहित रक्षा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सहयोग की योजना बना रहा है। आपको बताते चलें अग्नि-5 की मारक क्षमता 5,000 किलोमीटर है, जिसके दायरे में समूचा चीन आता है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) अधिकारी ने कहा, ‘इस सीरीज की दूसरी मिसाइलों की तरह अग्नि-5 नई तकनीक के साथ नैविगेशन और गाइडेंस में सबसे उन्नत है।’
इस मिसाइल के साथ ही भारत 5,000 से 5,5000 किलोमीटर की दूरी तक वार करने वाले बलिस्टिक मिसाइलों से लैस देशों के ग्रुप में शामिल हो जाएगा। बता दें कि अब तक यह क्षमता अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस और ब्रिटेन जैसे देशों के ही पास थी। इस मिसाइल का परीक्षण इससे पहले अप्रैल 2012, सितंबर 2013, जनवरी 2015 और दिसंबर 2016 में भी किया गया था।