Monday, May 12, 2025
featuredदुनिया

वायरल हो रहा पाक के चीफ जस्टिस का बयान, जानिए रिपोर्ट…

SI News Today

चीफ जस्टिस ऑफ पाकिस्तान (सीजीपी) मियां साकिब निसार के भाषण का एक हिस्सा इन दिनों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में यूजर्स जमकर उनके खिलाफ तंज कस रहे हैं। एक यूजर्स उनके सीजीपी होने पर भी निशाना साधा है। दरअसल सीजीपी किन्हीं मामले में सवांददातों को संबोधित कर रहे थे। संबोधन के दौरान उन्होंने कहा, ‘मुझे बताया गया है कि भाषण महिलाओं की स्कर्ट जैसा है। बहुत लंबा नहीं होता, जो दिलचस्पी खो देता है। यह बहुत छोटा भी नहीं होता कि पूरा विषय ही शामिल ना हो सके। वीडियो ट्विटर पर पाकिस्तानी पत्रकार कमर आर कुरैशी ने शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि पाकिस्तान के प्रमुख न्यायधीश ने ये बात कराची में हुए हाल के प्रोग्राम में कही है।

बता दें कि इससे पहले पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (19 जनवरी) को पाकिस्तानी कंपनी से जुड़े फर्जी डिग्री मामले को ‘राष्ट्रीय शर्म’ बताया था और इस कथित ‘डिप्लोमा मिल’ मामले में देश की शीर्ष जांच एजेंसी को जांच के आदेश दिए थे। इस प्रकरण में ब्रिटेन के नागरिकों को कथित रूप से हजारों फर्जी डिग्रियां बांटी गई थीं। सीजीपी मियां साकिब निसार ने संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) को ‘अक्जैक्ट कंपनी’ से जुड़े प्रकरण के बारे में दस दिन में अदालत में विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया था।

न्यायाधीश ने कहा, ‘अगर आरोप सही हैं तो यह हमारे लिए राष्ट्रीय शर्म का विषय है।’ बीते मंगलवार को बीबीसी द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार, इस कंपनी ने ब्रिटेन में 2013 से 2014 के बीच पीएचडी और डॉक्टरेट सहित तीन हजार से अधिक डिग्रियां बांटीं। यह घोटाला 2015 में सबसे पहले उस समय प्रकाश में आया था जब ‘न्यूयार्क टाइम्स’ ने खबर दी थी ‘‘फर्जी डिप्लोमा, असली नकदी: पाकिस्तानी कंपनी अक्जैक्ट ने कमाए लाखों रुपए।’

पाकिस्तान सरकार ने कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज करके कंपनी के सीईओ शोएब शेख तथा कई अन्य कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था।

SI News Today

Leave a Reply