China has done something to make Muslims patriotic
#China #AntiIslam #DetentionCamps #Patriotic #UyghurMuslims
चीन ने उइगर मुस्लिमों को ‘देशभक्त’ और ‘वफादार’ बनाने के लिए सरकार ने ट्रांसफॉर्मेशन कैंप खोले हैं. इस कैंप में उइगर मुसलमानों को चीन की सरकार और कम्युनिस्ट पार्टी के प्रति वफादार बनाने के लिए खोले गए हैं. बता दें, इस कैंप में जबरदस्ती अल्पसंख्यक मुसलमानों को पकड़कर लाया जा रहा है और उन्हें यहां कम से कम दो महीने तक रखा जा रहा है.
जानकारी के मुताबित इस कैंप में रोज क्लास होती है, जहां चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का समर्थन करने की सीख दी जाती है. और साम्यवादी साहित्य पढ़ाने -लिखने के लिए मजबूर किया जाता है, सिर्फ इतना ही नहीं यहां मुसलमानों से अपनी ही संस्कृति की निंदा करने के लिए भी कहा जाता है. इस प्रशिक्षण का मकसद मुसलमानों में अपने ही धर्म के प्रति आस्था को खत्म करना और चीन के प्रति वफादार बनाना है. चीन में करीब 2.3 करोड़ मुस्लिम आबादी है, जिसमें लगभग एक करोड़ उइगर मुस्लिम शिनजियांग प्रांत में रहते हैं.
बता दें, सरकार का कहना है कि यहां चीनी भाषा सीखने, कानून की पढ़ाई और रोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है, वहीं,अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संस्थाओं का कहना है कि सरकार उइगर मुसलमानों की सांस्कृतिक पहचान को खत्म करने के लिए उन पर जबरन अत्याचार कर रही है.