China is under debt, Pakistan is again helping ...
पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था का हाल बेहाल है. ऐसे में चीन ने उसे इस संकट से उबरने के लिए एक अरब डॉलर की आर्थिक मदद दी है. रॉयटर्स ने पाक वित्त मंत्रालय के दो सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है. ये खबर ऐसे समय में आई है जब आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से एक और बेलआउट पैकेज हासिल करने की कोशिशों में जुटा है.मई 2017 में पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार 16.4 अरब डॉलर था, जो इस साल घटकर 9.66 अरब डॉलर रह गया है. ऐसे में पाकिस्तान ने अपनी विदेशी मुद्रा भंडार को मजबूत करने के लिए चीन से एक से दो अरब डॉलर तक का कर्ज लेने की बात कही थी. मगर पाकिस्तान अपनी अर्थव्यवस्था को संकट से उबारने की कोशिश में चीन के बेशुमार कर्ज तले दबता दिख रहा है.
रॉयटर्स की रिपोर्ट में बताया गया कि वित्त मंत्रालय के दस्तावेज के मुताबिक, वित्तीय वर्ष के पहले 10 महीनों में चीन ने पाकिस्तान को द्विपक्षीय ऋण में 1.5 अरब डॉलर दिए थे. मंत्रालय के अधिकारियों ने रॉयटर्स से कहा कि इस दौरान पाकिस्तान को चीनी बैंकों से कमर्शियल लोन में 2.9 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. चीन की तरफ से मिली इस आर्थिक मदद को लेकर वित्त मंत्रालय के सूत्र ने कहा, ‘हां, यह हमारे पक्ष में है.’ वहीं एक अन्य सूत्र ने कहा कि ‘मामला पूरा हो गया है.’ इस लोन के साथ, जून में समाप्त होने वाले इस वित्तीय वर्ष में पाकिस्तान को चीन का दिया उधार पांच अरब डॉलर से भी ऊपर चला गया है.