Friday, November 22, 2024
featuredदुनियादेश

कांग्रेस ने जारी किया राहुल का बर्लिन वाला भाषण

SI News Today

Congress releases Rahul’s speech in Berlin.

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी इन दिनों विदेश यात्रा पर है. गुुुरुवार रात बर्लिन में राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में नौकरी की नहीं है, किसान सुसाइड कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि हर किसी का विकास हो.

उन्होंने कहा कि आपने कभी नहीं सुना होगा कि भारतीय हिंसा की बात करते हैं. आज पंजाब में कांग्रेस की सरकार है, ये सरकार आपकी ही है.

राहुल ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस में सोच का अंतर है, आरएसएस में कभी आपको कोई महिला नहीं दिखेगी. वे लोग महिलाओं के साथ भेदभाव करते हैं, लेकिन कांग्रेस में ये आपको नहीं दिखेगा. बीजेपी और आरएसएस देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, वे लोग नफरत फैला रहे हैं.

बता दें कि जर्मनी के बर्लिन में संबोधन था. जहाँ उन्हें इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करना था, लेकिन कुछ तकनिकी दिक्कत के चलते उनका यह प्रसारण प्रसारित नहीं हो पाया.

वहीँ आज शाम राहुल गांधी लंदन में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. वे लंदन स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स में छात्रों से सीधा बात करेंगे.

SI News Today

Leave a Reply