Do you know that how Pak PM Imran Khan go to PM house from his house ?
#DoYouKnow #Pakistan #PakistanPM #PMImranKhan #NayaPakistan #FawadChaudhry #Helicopter
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान जैसे ही सत्ता में आए वैसे ही उन्होंने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री सहित अधिकारियों व नेताओं के सरकारी निधि को अपने मन से खर्च करने व प्रथम श्रेणी से हवाई यात्रा करने पर रोक लगा दी है। दरअसल इस ऐलान के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की बहुत ज्यादा तारीफ हुई जिसके चलते ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह स्वयं ही सरकारी खर्चे कम करने की फिराक में नही हैं। सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि इमरान खान ने जब से शपथ ली है तभी से वह प्रधानमंत्री के आवास से अपने निजी घर तक हेलीकॉफ्टर से आते और जाते हैं। इस बात की पुष्टि किसी और ने नही बल्कि पाकिस्तान के सूचना मंत्री का कार्यभार संभाल रहे फवाद चौधरी ने स्वयं की है।
दरअसल इमरान खान के निजी घर व प्रधानमंत्री आवास तक की दूरी 15 किलोमीटर की है जिसकी यात्रा वो हेलिकॉप्टर से करते हैं। और यही कारण है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान आलोचकों के निशाने पर हैं। जिसके चलते लोग उनकी आलोचना यह कहकर करने लगे हैं कि उन्होंने जो सरकारी खर्चे कम करने का जो वादा किया था, उसका क्या हुआ? आपको बता दे कि सत्ता में आते ही इमरान खान की सरकार ने विदेशी या घरेलू यात्रा के लिए विशेष विमानों व बिजनेस क्लास में यात्रा करने पर भी रोक लगाने का फैसला कर लिया है।
खबरों के मुताबिक पता चला है कि पाकिस्तान के सूचना व प्रसारण मंत्री फवाद खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि प्रधानमंत्री इमरान खान के प्रधानमंत्री आवास से अपने घर हेलिकॉप्टर से जाने में सिर्फ 55 रुपये प्रति किलोमीटर का ही खर्च आता है। इतना ही नही इसको लेकर उन्होंने यह वादा किया है कि यह खर्च रोड से जाने की तुलना में बहुत कम है। जिसके पश्चात सोशल मीडिया पर यह खबर सनसनी की तरह फैल गई और लोगों ने इस पर खूब मजे भी लिए हैं।