Dubai-Mumbai is the busiest international air route!
वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान दुबई – मुंबई हवाई मार्ग पर सबसे अधिक लगभग 25 लाख लोगों ने यात्रा की. नागर विमानन मंत्रालय के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. इसके अनुसार मुख्य रूप से खाड़ी देशों में काम करने वाले श्रमिकों के कारण आलोच्य साल में यह सबसे व्यस्त हवाई मार्ग रहा. भारतीय व विदेशी (दोनों) विमानन कंपनियों द्वारा भारतीय शहरों से सम्बद्ध दस शीर्ष अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों में यह मार्ग शीर्ष पर रहा.
इसके अनुसार इस दौरान वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान भारत से कुल अंतरराष्ट्रीय सीटों में आधी यूनाइटेड अरब अमीरात के हिस्से में रहीं. ऐसा मुख्य रूप से पश्चिम एशिया में कारोबारी बाजार तथा प्रवासी श्रमिकों की आवाजाही के चलते हुआ.
सबसे व्यस्त दस हवाई मार्गों में दुबई – मुंबई के बाद दुबई – दिल्ली का नंबर आता है. आलोच्य वित्त वर्ष में इस हवाई मार्ग पर यात्रियों की संख्या लगभग 20 लाख रही. वहीं दुबई – कोच्चि हवाई मार्ग पर कुल यात्रियों की संख्या इस दौरान 10 लाख से कुछ ही अधिक रही.
दस सबसे व्यस्त हवाई मार्गों में इनके अलावा अन्य मार्गों में दिल्ली – बैंकाक , दुबई – हैदराबाद , लंदन – दिल्ली , लंदन – मुंबई , दुबई – चेन्नई , सिंगापुर – चेन्नई व कोलंबो – चेन्नई शामिल रहे.