Facebook has baned Myanmar military chief army in crime of spreading hate.
#TechNews #Myanmar #Facebook #MyanmarmilitaryChief #Army #HateSpeech #BanFacebook
फेसबुक ने म्यांमार के सेना प्रमुख जनरल मिन ऑन्ग हलांइंग समेत कई सैन्य अफसरों के अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है. फेसबुक ने अफसरों से संबंधित 19 फेसबुक अकाउंट, 52 फेसबुक पेज और एक इंस्टाग्राम अकाउंट को ब्लॉक किया है. फेसबुक का कहना है कि ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि अफसरों ने फेसबुक पर फेक न्यूज और नफरत भरे पोस्ट डाले थे. .
फेसबुक ने ऐसा संयुक्त राष्ट्र की जांच अनुशंसा के बाद किया है. जांच की अनुशंसा में कहा गया है कि रोहिंग्या मुसलमानों के खिलाफ कार्रवाई में जनसंहार के लिए उन पर अभियोग चलाया जाए. वहीँ फेसबुक ने कहा, ‘हम फेसबुक से म्यांमार के 20 लोगों और संगठनों को बैन कर रहे हैं, जिसमें सशस्त्र बलों के कमांडर इन चीफ सीनियर जनरल मिन ऑन्ग हलांइंग शामिल हैं.
फेसबुक ने कहा, हम ऐसे लोगों को रोकना चाहते हैं, जो हमारी सेवाओं का इस्तेमाल धार्मिक और जातिवादी विवादों को भड़काने में कर रहे हैं. इन सभी पेजों और अकाउंट्स को करीब 1.20 करोड़ लोग फॉलो कर रहे थे. बता दें संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष मानवाधिकार निकाय के लिए काम कर रहे जांचकर्ताओं की रिपोर्ट ने आरोप लगाया गया है कि फेसबुक नफरत फैलाने वाले लोगों के लिए एक उपयोगी साधन रहा है.