Friday, November 22, 2024
featuredटेक्नोलॉजीदुनियादेश

फेसबुक ने दिखाई दरियादिली, केरल में पीड़तों के लिए दिया दान

SI News Today

Facebook makes his heart out , donate money for victims in Kerala

       

केरल में 8 अगस्त से भयंकर बारिश के चलते इस राज्य के इतिहास में सबसे भीषण बाढ़ आई है जिसमे अब तक 350 से ज्यादा लोगों ने अपनों को खो दिया. वही इन पीड़तों के लिए देश के कोने-कोने से लोग आगे आ रहे हैं, और जिससे जितना बन रहा हैं वो उतना दे रहा है. यहां तक कि इस मुहीम का हिस्सा सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक भी बन गया है जिसने केरल में राहत अभियान के लिए 2,50,000 डॉलर (1.75 करोड़ रुपये) का दान दिया है.

बता दें कि फेसबुक दिल्ली की गैर-लाभकारी संस्था गूंज के माध्यम से ये दान देगी, जो कि प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य अभियान चला रही है. केरल में बाढ़ की वजह से जहाँ करीब 350 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वही 7,24,649 लोगों को राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी है.

केंद्रीय मंत्री के. जे अल्फोंस ने बताया कि केरल में बड़ी तादाद में राहत सामग्री आ रही है. हालात भी सुधर रहे हैं, लेकिन इन सब से उबरने के लिए हमें हजारों की तादाद में प्लंबर, कारपेंटर और इलेक्ट्रीशियन की जरुरत है. क्योंकि पानी हटने के बाद बिजली, पानी की व्यवस्था दुरुस्त करनी होगी.

SI News Today

Leave a Reply