Thursday, November 21, 2024
featuredटेक्नोलॉजीदुनिया

जाने फेसबुक पर कैसे कर सकते हैं सटीक अनुवाद

SI News Today

How to make accurate translation on facebook.

      

फेसबुक में रिसर्चर्स ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करते हुए कम संसाधनों वाली भाषाएं जैसे ऊर्दू और बर्मी के सरल और सटीक अनुवाद का तरीका बनाया गया है. जब कोई यूजर कोई जरूरी खोज करेगा तब फेसबुक उसे एम्पिरिकल मेथड्स इन नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग या EMNLP में पेश करेगा . माना जा रहा है कि फेसबुक के लिए ये खोज महत्वपूर्ण साबित हो सकता है क्योंकि सोशल मीडिया कंपनी दुनिया भर में यूजरों को उनकी पसंदीदा भाषा में पोस्ट पढ़ने में मदद के लिए ऑटोमैटिक लैंग्वेज ट्रांसलेशन का यूज़ करती है.

मौजूदा मशीनी अनुवाद प्रणाली कुछ भाषाओं में इंसानी स्तर के प्रदर्शन को हासिल कर सकती है, लेकिन उसके पास सीखने के लिए विभिन्न भाषाओं में एक ही वाक्य का अपार संग्रह होना चाहिए. फेसबुक AI रिसर्च (FAIR) डिवीजन की टीम मशीन ट्रांसलेशन (MT) सिस्टम को ट्रेनिंग देने में कामयाब रही है. इसमें विकिपीडिया जैसी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध वेबसाइट्स से विभिन्न भाषाओं के विभिन्न टेक्स्ट को फीड किया गया है.

वहीँ इस बारे में पेरिस रिसर्च लैब के प्रमुख और शोधकर्मी एंटनी बोर्डस का कहना है कि, एक समानांतर संग्रह तैयार करना बहुत मुश्किल काम है क्योंकि इसके लिए दोनों भाषाओं में पारंगत लोगों की जरूरत होती है.

SI News Today

Leave a Reply