Imran Khan can be sworn in for an invitation to Narendra Modi ...
#Imran #ImranKhanPrimeMinister #PakistanElectionResults #ElectionResults2018 #NarendraModi #ImranKhan #Pakistan
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने जा रहे इमरान खान 11 अगस्त को होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह में नरेंद्र मोदी को न्योता दे सकते हैं. इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) इस समारोह में दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) देशों के नेताओं को बुलाने पर विचार कर रही है. 2014 में मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ शामिल हुए थे. डेढ़ साल बाद 25 दिसंबर 2015 को मोदी अफगानिस्तान से लौटते वक्त शरीफ को जन्मदिन की बधाई देने के लिए लाहौर में रुके थे.
पीटीआई के एक नेता के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह में मोदी के साथ दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) देशों के प्रमुखों को भी बुलाया जा सकता है.नेता के मुताबिक, ‘पीटीआई कोर कमिटी ने पीएम मोदी समेत सार्क के नेताओं को बुलाने पर विचार कर रही है. इस बारे में जल्द ही कोई फैसला लिया जाएगा.’ उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का इमरान की जीत पर उनको फोन करना एक अच्छा कदम है. इसका स्वागत करना चाहिए.
पाकिस्तान में 25 जुलाई को कुल 270 सीटों के लिए चुनाव हुए थे. इमरान खान की पार्टी पीटीआई को 116 सीटें हासिल हुई हैं. इमरान खान ने पांच सीटों पर चुनाव लड़ा था और सभी सीटों पर उनकी जीत हुई है. सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने के बावजूद मैजिकल नंबर 137 से उनकी पार्टी 21 सीटें पीछे रह गई है.