Friday, December 13, 2024
featuredटेक्नोलॉजीदुनिया

1998 में SONY ने लॉन्च किया था कपड़ों के आरपार देखने वाला Camera

SI News Today

In 1998, SONY launched Launch of Camera Wear Camera.

    

टोक्यो।

दुनियाभर में कोई न कोई कंपनी अपने प्रोडक्ट में आई खराबी के बाद उसे ग्राहकों से वापस मंगा लेती हैं लेकिन ऐसा भी हुआ है जब कंपनी को अपने प्रोडक्ट को किसी ख़ास फीचर की वजह से उसे मार्केट से वापस लेना पड़ा क्योंकि उसके फीचर से लाभ कम नुकसान ज्यादा हो रहा था।1998 में जापान की सोनी कंपनी ने अपने एक कैमकार्डर (Handycam Video Camera) को मार्केट से रिकॉल कराना पड़ा था, इसकी वजह थी इसका विवादित फीचर ‘NightVision InfraRed Technology’ अमेरिका के ABC न्यूज के मुताबिक, 1998 में जब ये टेक्नोलॉजी लोगों के हाथ लगी तो लोगों के मिक्स रिएक्शन देखने को मिले। न्यूज के मुताबिक, तकरीबन 70 हजार प्रोडक्ट Sony ने वापस मंगाए थे और इसमें बदलाव करके वापस मार्केट भेजे।

इस फीचर से Handycam 717 Series का कैमकॉर्डर रात के अंधेरे में आसानी से फोटो खींच लेता था, लेकिन Infrared की वजह से हैंडीकैम ने X-Ray कैपेबिलिटीज भी हासिल कर ली थीं, इसकी वजह से ग्राहक कैमरे से लोगों के कपड़े के आरपार देख लेते थे या कैमरे से देखने पर उन्हें सामने वाला शख्स आंशिक रूप से बिना कपड़ों के दिखता था। जब इसकी खबर SONY को लगी तो उसने लगभग 70 हजार वीडियो कैमरा को रिकॉल करा लिया।

इसमें सामने वाला शख्स पूरा नंगा नहीं दीखता था बस उसके कपड़ो के भीतर तक कुछ हद तक आंशिक रूप से देखा जा सकता था। ये कैमरा इतना उन्नत था कि इन्फ्रारेड को observe कर लेता था और उनके पार की चीजें दिखने लग जाती थी। वैसे तो हर कपड़े के पार देख पाना आसान नहीं था, लेकिन फिर भी विशेष प्रकार के और पतले कपड़ों जैसे- SwimSuit में यह InfraRed टेक्नोलॉजी काम कर जाती थी।

SI News Today

Leave a Reply