Thursday, November 21, 2024
featuredदुनियास्पेशल स्टोरी

पाकिस्तान में खुला है ट्रांसजेंडर के लिए अपना स्कूल

SI News Today

In Pakistan, open school for transgender.

  
पाकिस्तान में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए पहला स्कूल खोला है. रिपोर्ट के अनुसार, एक गैर-सरकारी संगठन एक्सप्लोरिंग फ्यूचर फाउंडेशन ने ‘द जेंडर गॉर्डियन’ स्कूल खोला था . वहीं फाउंडेशन की प्रबंध निदेशक मोइजाह तारिक का कहना है, स्कूल में नामांकन कराने वाले ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को हम कौशल आधारित प्रशिक्षण और पाठ्यक्रम उपलब्ध कराते हैं .

उन्होंने कहा, ज्यादातर ट्रांसजेंडर ने कॉस्मेटिक, फैशन डिजाइनिंग, कढ़ाई और सिलाई सीखने के साथ फैशन उद्योग में दिलचस्पी दिखाई है, जबकि कुछ ने ग्राफिक डिजाइनिंग और पाक कला में अपनी रुचि दिखाई .

स्कूल के मालिक आसिफ शहजाद ने बताया कि इंडोनेशिया में 2016 में एक ट्रांसजेंडर स्कूल पर बम विस्फोट को देखकर मैं दहल गया था. दुनिया में किसी इस्लामिक देश में इस तरह का यह पहला स्कूल था. इसके बाद हमने उन्हें शिक्षित करने और उन्हें मुख्यधारा में लाने का फैसला किया था .जिसमे उनकी मदद करने के लिए एनजीओ आगे आया.

बता दें, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में देश के ट्रांसजेंडर समुदाय की कुल 64.4 फीसदी आबादी रहती है.

SI News Today

Leave a Reply