India Day celebrating in America, people of Indian origin seen in traditional costumes.
#IndependenceDay2018 #IndiaDay #Flag #NewYork #USA
पारंपरिक परिधान पहने भारतीय मूल के हजारों लोगों ने न्यूयार्क में अपने देश के 71वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया. वही लोगो का उत्साह बढ़ाने के लिए इस मौके पर फिल्म बाहुबली के एक्टर राणा दग्गुबाती और तमन्ना भाटिया भी मौजूद रहे.
37वीं इंडिया डे परेड का आयोजन फेडरेशन ऑफ इंडियन असोसिएशन्स-न्यूयार्क, न्यूजर्सी, कनेक्टीकट ने किया. परेड कल मैनहट्टन के मेडिसन एवन्यू की कई सड़कों से होकर गुजरी. यह परेड भारत के स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भारत के बाहर आयोजित की जाने वाली सबसे बड़ी परेडों में से एक है.
India celebrates Republic Day @UN … the world joins in.
We are grateful to the many,many friends who came across to wish us well. 🙏🏽 pic.twitter.com/GImOu1r3Pv
— Syed Akbaruddin (@AkbaruddinIndia) January 27, 2018
वही इस मौके पर कई भारतीय-अमेरिकी संगठनों के जरिये प्रस्तुत किए जाने वाले चित्र, मार्च करते बैंड, पुलिस के दस्ते और भारतीय-अमेरिकी बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बांधे रखा था.
न्यूयार्क के मेयर बिल डी ब्लेसियों ने कहा , स्वतंत्रता दिवस की परेड भारतीय-अमेरिकी लोगों की ओर से शहर को दिए गए असाधारण योगदानों का जश्न मनाती है.
उन्होंने कहा, यह ऐसा दिन है, जब हम लोग शहर के लिए दिए गए योगदान का जश्न मनाते हैं, फिर चाहे वे कैसे भी दिखते हों, कोई भी भाषा बोलते हों और कहीं भी जन्मे हों. यहां हर कोई न्यूयार्क शहर को बेहतर बनाने के लिए योगदान देता है और अमेरिका को मजबूत बना रहा है.