Saturday, November 23, 2024
featuredदुनिया

अमेरिका में मना इंडिया डे, पारंपरिक परिधान में नजर आये भारतीय मूल के लोग

NEW YORK, NY - AUGUST 17: Vivek Ranadivé of the Sacramento Kings rides on the float during the India Day Parade on August 17, 2014 in New York, New York. NOTE TO USER: User expressly acknowledges and agrees that, by downloading and or using this photograph, User is consenting to the terms and conditions of the Getty Images License Agreement. Mandatory Copyright Notice: Copyright 2014 NBAE (Photo by Michael LeBrecht/NBAE via Getty Images)
SI News Today

India Day celebrating in America, people of Indian origin seen in traditional costumes.

    

पारंपरिक परिधान पहने भारतीय मूल के हजारों लोगों ने न्यूयार्क में अपने देश के 71वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया. वही लोगो का उत्साह बढ़ाने के लिए इस मौके पर फिल्म बाहुबली के एक्टर राणा दग्गुबाती और तमन्ना भाटिया भी मौजूद रहे.

37वीं इंडिया डे परेड का आयोजन फेडरेशन ऑफ इंडियन असोसिएशन्स-न्यूयार्क, न्यूजर्सी, कनेक्टीकट ने किया. परेड कल मैनहट्टन के मेडिसन एवन्यू की कई सड़कों से होकर गुजरी. यह परेड भारत के स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भारत के बाहर आयोजित की जाने वाली सबसे बड़ी परेडों में से एक है.

वही इस मौके पर कई भारतीय-अमेरिकी संगठनों के जरिये प्रस्तुत किए जाने वाले चित्र, मार्च करते बैंड, पुलिस के दस्ते और भारतीय-अमेरिकी बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बांधे रखा था.

न्यूयार्क के मेयर बिल डी ब्लेसियों ने कहा , स्वतंत्रता दिवस की परेड भारतीय-अमेरिकी लोगों की ओर से शहर को दिए गए असाधारण योगदानों का जश्न मनाती है.

उन्होंने कहा, यह ऐसा दिन है, जब हम लोग शहर के लिए दिए गए योगदान का जश्न मनाते हैं, फिर चाहे वे कैसे भी दिखते हों, कोई भी भाषा बोलते हों और कहीं भी जन्मे हों. यहां हर कोई न्यूयार्क शहर को बेहतर बनाने के लिए योगदान देता है और अमेरिका को मजबूत बना रहा है.

SI News Today

Leave a Reply